Notification
आज के प्रतिस्पर्धी युग में जहाँ जनसँख्या एवं बेरोजगारी चरम सिमा पर है, वहाँ इस समस्या के समाधान हेतु असमानता के बीच समानता एवं विशेषता को ध्यान में रखकर इस महाविद्यालय की स्थापना सन २००५ में श्री राम रतन फाउंडेशन, वाराणसी के सौजन्य से किया गया ताकि इस पंचक्रोशी क्षेत्र एवं कशी प्रान्त के शहरी एवं ग्रामीण छात्र/छात्राओं को शैक्छ्निक जगत में ऊंचाई दी जा सके जहाँ से उनकी मंजिल उनके कदमों में नजर अये | इस महाविद्यालय का नाम पूजनीय स्वर्गीय राम रतन जायसवाल जी के नाम पर रखा गया है जिनका लक्ष्य था की शहरी ग्रामीण क्षेत्र की जनता में वाणिज्य एवं अन्य विषयों की उच्च शिक्षा के आभाव को समाप्त करना ही नहीं बल्कि छात्र/छात्राओं में शैक्षणिक उत्तकृष्टता एवं सामाजिक मर्यादा का समावेश एवं सर्वांगीण विकास कर उनको रोजगार के उत्तम अवसर तथा स्पर्धाओं में उपलब्धि सुनिश्चित करना चाहते थे | उनके उद्देश्यों को मूर्तरूप देने के लिए श्री राम रतन फाउंडेशन, वाराणसी के सौजन्य से यह महाविद्यालय वचनबद्ध है |